Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jan 2022 · 1 min read

नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नहीं सहा जाएगा ।

नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नहीं सहा जाएगा ।
नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नहीं सहा जाएगा ।

फिर भी कोशिश करेंगे।
फिर भी कोशिश करेंगे ।।

कोशिश करने वाले की ।
कभी हार नहीं होती ।।

मैं कोशिश करूंगा
उन दोषी को समझाने का
साथ में लेकर रहो

मत लरा करो
लालच में आकर
हमेशा चला करो
सत्य के पथ पर

धर्म तो इंसान बनाए
न की अली भगवान
चाहे अला कहो
चाहे भगवान कहो

लालच में आकर
ऐसा मत करो
नहीं तो तुम लोग पछताओगे
जिंदगी का मतलब ना समझ पाओगे

नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नहीं सहा जाएगा ।
नहीं सहेंगे नहीं सहेंगे नहीं सहा जाएगा ।

Loading...