माना कि दल बदलना बड़ा मसला है-----
माना कि दल बदलना बड़ा मसला है,
पर यह भी तो एक विकट समस्या है।
यह गुनाहों को छुपाने का सुगम रास्ता है
तो निजी-स्वार्थपूर्ति की परिभाषा है।।
माना कि दल बदलना बड़ा मसला है,
पर यह भी तो एक विकट समस्या है।
यह गुनाहों को छुपाने का सुगम रास्ता है
तो निजी-स्वार्थपूर्ति की परिभाषा है।।