Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Jan 2022 · 1 min read

शिष्टाचार आना चाहिए 【गीतिका 】

शिष्टाचार आना चाहिए 【गीतिका 】
■■■■■■■■■■■■■■■■■■
(1)
और कुछ आए न शिष्टाचार आना चाहिए
बात करने का मधुर व्यवहार आना चाहिए
(2)
सेवा करना चाहते हैं आप औरों की अगर
तो पड़ोसी का प्रथम परिवार आना चाहिए
(3)
छेड़खानी की न भ्रष्टाचार की दीखे खबर
एक दिन तो ऐसा भी अखबार आना चाहिए
(4)
आपने कर दी मदद और फर्ज पूरा हो गया
सोचते अब आप क्यों, आभार आना चाहिए
(5)
आपने आदर्श की जो बात दुनिया से कही
आपके जीवन में वो साकार आना चाहिए
————————————————
रचयिता: रवि प्रकाश, बाजार सर्राफा
रामपुर (उ.प्र.) मो. 9997615451

Loading...