Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Jan 2022 · 1 min read

ओनली प्रेशर नो प्रैश मीटिंग

नजरअंदाज करने वाले माणस,
न *अधिकार रैली मा
दिखया,
ना *धिक्कार रैली मा.
खौफ इस कदर ठीक नहीं.
एकाध *प्रैश कॉंफ्रेंस कर लेते.
.
सुना है, आंखें बिछाये बैठे हैं,
लोग,
एक झलक पाने को.
यूं न जाओ, आंखें बंद कर,
सुना है दीवारों के भी,
कान होते है.
तुम सुन सकते हो.
विश्वास करो,
सुन सकते हो.

Loading...