Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
12 Dec 2021 · 1 min read

जिन्दगी की कुछ सच्चाईयां

ज़िन्दगी की कुछ सच्चाईयां
*********************
मुश्किल नही कुछ इस दुनिया में,
तू जरा सी हिम्मत तो कर।
तेरे ख़्वाब बदलेगे हकीकत में,
तू जरा सी कोशिश तो कर।।

अगर कर नही सकता भलाई,
बुराई तो तू किसी की न कर।
देख रहा है सब ऊपर वाला,
कम से कम उससे तो तू डर।।

कोशिश करने से मुश्किल काम,
बेहद आसान हो जाते है।
अरमान है जो तेरे दिल में,
चुटकी में पूरे हो जाते है।।

करना है जो तुझे कोई काम,
वह जरा सोच समझ के कर।
जिंदगी है तेरी चार दिन की,
क्यो न इसे तू जल्दी से कर।।

हाथ पे हाथ अगर रख बैठा है,
तू दुनिया मे कुछ न कर सकता।
इन हाथो को खोल तो जरा,
हर मुश्किल को आसान बना सकता।।

कर देते है खोखला इंसान को,
जो दूसरे के सहारे जीता है।
खुद मेहनत तो करके देख,
कितना जिंदगी में मज़ा आता है।।

आर के रस्तोगी गुरुग्राम

Loading...