मैने सूरज की किरणों को कुछ देर के लिये रोका है ।
कुछ लोग मुझे इतना जानते है की मैं भी हैरान हूँ ।
मैं तुमसे यह नहीं पूछुंगा कि------------------
मौसम और कुदरत बर्फ के ढके पहाड़ हैं।
वक्त-ए -रुख़सत इन्हें चश्म से निकाला है ,
मैने यह कब कहा की मेरी ही सुन।
शक्ति और भक्ति आर के रस्तोगी
ज़िंदगी ऐसी जियो , ज़िंदा रहो चहको सदा ,
मेरी नजरो में बसी हो तुम काजल की तरह।