Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Dec 2021 · 1 min read

ग़ज़ल : ( एक अगली ग़ज़ल में.... )

ग़ज़ल : ( एक अगली ग़ज़ल में…. )
??????????

एक अगली ग़ज़ल में सारी बातें कह जाता ।
कहने को उससे आगे कुछ भी न रह जाता ।।

उनकी ओर से गर कुछ संकेत मिली होती ।
तो मैं भावनाओं के समुंदर में ही बह जाता ।।

करने को तो महीनों भर इंतज़ार कर लूंगा ।
पर कदाचित् मेरे पक्ष में वो कुछ कह जाता ।।

शुक्र है कि सारी गलतियाॅं माफ़ कर दी उसने ।
वरना जो भी सजा मिलती, चुपचाप सह जाता ।।

किस्मत मेहरबान थी ‘अजित’ तुझपे अभी तक ।
वरना ये छोटा सा महल तेरा कब का ढह जाता ।।

स्वरचित एवं मौलिक ।
सर्वाधिकार सुरक्षित ।
अजित कुमार “कर्ण” ✍️✍️
किशनगंज ( बिहार )
दिनांक : 08 दिसंबर, 2021.
“”””””””””””””””””””””””””””””””””
?????????

Loading...