Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Nov 2021 · 1 min read

दिल की बात

✒️?जीवन की पाठशाला ?️

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी में एक मुकाम ऐसा भी आता है जब बातें सारी होती हैं पर दिल की बात -दर्द के लफ्ज किसी के साथ भी साझा नहीं होते क्यूंकि सब बातें करके केवल और केवल समझाना चाहते हैं -समझना कोई नहीं चाहता …,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की एक बहुत ही प्रसिद्द गीत “जिंदगी एक सफर है सुहाना” -हमेशा सच नहीं होता…… परन्तु “यहाँ कल क्या हो किसने जाना “-शत प्रतिशत सत्य है …..,

जीवन चक्र ने मुझे सिखाया की जिंदगी कई बार ऐसी परीक्षा लेती है और ऐसे ऐसे आउट ऑफ़ सिलेबस प्रश्न करती है की आप जवाब ढूँढ़ते -ढूँढ़ते और प्रश्नों को हल करते करते थक जाते हो पर प्रश्नपत्र और परीक्षा खत्म होने का नाम ही लेते ….,

आखिर में एक ही बात समझ आई की सफलता के ३ अचूक मंत्र -असफल/हारे हुए व्यक्ति की सलाह -जीते हुए इंसान का अनुभव और आपका दिमाग …..!

बाक़ी कल , अपनी दुआओं में याद रखियेगा ?सावधान रहिये-सुरक्षित रहिये ,अपना और अपनों का ध्यान रखिये ,संकट अभी टला नहीं है ,दो गज की दूरी और मास्क ? है जरुरी …!
?सुप्रभात?
स्वरचित एवं स्वमौलिक
“?विकास शर्मा’शिवाया ‘”?
जयपुर-राजस्थान

Loading...