Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Nov 2021 · 1 min read

हिंसा

कहीं पर आग की लपटें, कहीं पर खून का कतरा ।
वफ़ा कब तक निभाओगे, बताकर देश पर खतरा।।

चुनावी लाभ लेने की, रहेगी आपकी फ़ितरत ।
गरीबों को लड़ाने की, रहेगी आपकी हसरत ।।

भला किंचित नहीं होगा, बढ़ेगी आपसी दूरी ।
घटेगी राष्ट्र की ताकत, बढ़ेगी और मजबूरी ।।

तुम्हारी स्वार्थ की नीयत, तुम्हारे रंग हैं खूनी ।
कभी घायल हुए रक्षक, कभी हिंसा बड़ी दूनी ।।

बहुत मजबूर है जनता, इसे ना और तड़पाओ ।
यही है वोट की ताकत , इसे न और बिखराओ ।।

#bombay #tripura_हिंसा

Loading...