Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
25 Nov 2021 · 1 min read

दिल्ली और द्रोपदी

ज़माना बदल गया मगर,
ना बदल सके हालात ,
तेरे लिए पहले भी ,अब भी,
और सदा होती रहेगी महाभारत।
अँधा और मूक हो गर राजा ,
तो जनता क्यों न हो बेबस और आहत।

दुष्ट कौरवों से घिरीहुई है अब भी तू ,
कब ,कहाँ तुझे निजात मिली।
पाँच -पाँच पतियों के बावजूद भी,
क्या तुझे इज्जत मिली ?

उसे तो बचा लिया भगवान् ने आकर ,
मगर तुझे कौन बचायेगा?
अगर आ भी जाये वोह मुरलीवाला ,
तो बेचारा खुद ही फंस जायेगा .

कौरवों से क्या वोह उलझेगा ,
खुद पांडवों से भी धोखा खायेगा।
क्योंकि दुश्मन और दोस्त में फर्क
करना बड़ा मुश्किल है ।

वो दोस्त है और यह दुश्मन ,
इसमें बड़ा रहस्य है।
यह मिलीभगत है या साजिश l
समझना है बड़ा मुश्किल कि
इनमें तेरा अपना है कोई कौन ?

शतरंज कि बिसात बिछी ही अब भी ,
बिकते भी है और हारते भी है ,
दांव पर तो अब भी लगा बैठे खुद को ,
तेरे यह पांच पांडव।
तुझे तो पहले ही लगा चुके हैं दांव पर।

तेरी और अपनी इज्जतकि इन्हें कोई फ़िक्र नहीं ,
संसार थूके इनपर या इतिहास हंसे ,
इनके माथे पर कहीं कोई शिकन नहीं।
हैं यह काठ के उल्लू , कोई इंसान नहीं।
तेरी बदक़िस्मती कि हाय ! कोई इंतेहा नहीं।

Loading...