Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Nov 2021 · 1 min read

बहन भाई की जोड़ी

**** बहन भाई की जोड़ी ****
*************************

बहन-भाई दोनों की हो जोड़ी,
निलय को पूर्ण करती हो जोड़ी।

बहन बिन भाई है खोया-खोया,
कलाई सूनी भरती हो जोड़ी।

बिना भाई बहनें मुरझाई रहती,
मुस्कान मुख फैलाती हो जोड़ी।

बहन-भाई का रिश्ता बहुमूल्य,
महक आंगन में छाती हो जोड़ी।

बुढ़ापे का साया बेटा मनसीरत,
सदा ही दुख की साथी हो जोड़ी।
*************************
सुखविंद्र सिंह मनसीरत
खेड़ी राओ वाली (कैथल)

Loading...