Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
19 Nov 2021 · 1 min read

तकरार

हमसे पूछते है आप ,क्यों करते हो प्यार
अपनी अदाओं से पूछिये ,हम बताएं क्या ?

नज़रों से जो पिलाई थी क्या वोह मस्ती थी !,
क्या वोह शराब न थी ,फिर वो था क्या ?

लूट कर मेरा करार आप तो बेखबर हो गए ,
हम तो गए जान से ,आपका गया भी क्या ?

दिल पर तो कोई जोर कभी चलता नहीं ,
लाख कोशिश कर लीजिये, फायदा है क्या ?

आप मुलाक़ात कीजिये या ना भी कीजिए ,
मगर ख्वाबों में तो बुलाएंगे समझे क्या ?

अब दुनिया हमें दीवाना कहे कोई बात नही ,
मगर तेरे दर के सिवा हमारा कोई दर है क्या?

हमसे पूछा खुदा ने क्या चाहिए रज़ा बताओ ,
हमने तुम्हें मांगा ,आप इनकार करेंगे क्या ?

Loading...