Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Nov 2021 · 1 min read

छठ है आया

देकर अर्घ्य सूर्य को जल चढ़ाया
सहस्त्रों किरणें चमकाकर रवि
फिर उजला दिखलाया
करके तैयारी ढेर सारी खीर,और पकवान बनाया
चार दिनों का पर्व छठ है आया।

साफ सफाई करके घर आगन को सजाया।
नहाय खाय से शुरू करके व्रत का
संकल्प मैंने अपनाया।

खरना में निर्जल रहकर खीर और गुड़ घी का प्रसाद बनाया।
करके पूजन सच्चे मन से सूर्य देव ओर छठी मैया को मनाया।

छोटी सी टोकरी में लडडू, ठेकुआ और फल है लाया
रहकर खड़ी नदी किनारे मैंने छठ माता
का पूजन कराया।

करके पूजन फिर मिठाई का भोग लगाया
पाकर सुख आनन्द से मन हर्षाया।

जोड़कर हाथ छठी माई से सुख समृद्धि
संतान के लिए आशीर्वाद पाया।

” कविता चौहान”
स्वरचित

Loading...