Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
8 Nov 2021 · 1 min read

ज्वॉय ऑफ गिविंग(देने की खुशी)

ज्वॉय ऑफ गिविंग का मतलब वैसी ख़ुशी जो किसी को निस्वार्थ भाव से कुछ देने से प्राप्त होती हैं।ऐसी खुशी हमें पूर्ण रूप से संतुष्ट कर देती हैं और इससे हमारी आत्मा को एक नया जोश प्राप्त होता हैं तथा बार-बार कुछ देने की भावना का नयी ज्योत दिल में जगती हैं।

जब हम किसी जरूरतमंद औऱ असहाय लोगों को देखते हैं, तो दिल में अनेक प्रकार के भावनाएं रूपी भँवर उठते हैं।हम उनके लिए बहुत कुछ करना चाहते हैं और जहाँ तक संभव हो उनकी मदद करते भी हैं और करने के लिए हमेशा कार्यरत भी रहते हैं

हमारा प्रश्न हैं आप सबसे की आखिर कब हमें ज्वॉय ऑफ गिविंग पूरी तरह से मिलेंगी?अगर मैं अपनी बात करू तो मेरा खुद का मानना हैं की मेरे पास जितना भी हैं, मैं उसी में खुद को संतुष्ट करू और उन्ही में से दूसरों को देकर उनकी जरूरतों को पूरा कर दु, वो भी अपने पूरे मन से तो ही हमे इसका पूरा खुशी प्राप्त हो पायेगा।इससे हमारा कोई नुकसान नहीं हैं, लेकिन किसी जरूरतमंद की बहुत बड़ी मदद हो जायेंगी और उनकी दुआएं हमेशा हमारे साथ रहेंगी।मेरे अनुसार,अगर हम इंसान हैं तो हमारा ये कर्तव्य होना चाहिए कि हम जरूरतमंद इंसान की कम आ पाए और गिविंग हमेशा अपनी पूरी इच्छा शक्ति से होनी चाहिए और सबसे महत्वपूर्ण ये हैं कि गिविंग के बाद हमें वापस लेने की भावना बिल्कुल भी नही रखनी चाहिए नहीं तो हम गिविंग का थोड़ा- सा भी आनंद नही ले पाएँगे।

✍️✍️✍️खुश्बू खातून

Loading...