Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Nov 2021 · 1 min read

जैसे कि तुम मुहाज़िर हो कोई

वो तुम्हें धितकारते हैं ऐसे
जैसे कि तुम काफिर हो कोई
जैसे ये वतन तुम्हारा ना हो
जैसे कि तुम मुहाज़िर हो कोई
उन्हें नफरत है तुम्हारे रंग रूप से
वो जलते हैं तुम्हारे वजूद से
तुम्हारे साथ करते हैं क्रूरता का व्यवहार
तुम्हारे ख़ूनपसीने का होता है व्यापार
वो तुम्हें हांकते हैं ऐसे
जैसे कि तुम जानवर हो कोई
जंगल काटकर गोदाम
वो भरते हैं
और भरपाई आप लोग करते हैं
जंगल काटते वो हैं मगर जेल तुम जाते हो
साल,दो साल काटकर वापस जब आते हो
तो पाते हो,तिरस्कार जमाने का
बंद हो चुका होता है हर रस्ता कमाने का
फिर भी तुम छोड़ते नही ये जंगल
ये नदियों के किनारे
क्योंकि यही तो घर संसार हैं तुम्हारे
मुझे फक्र है तुम पर,नाज है
तुम हितैषी हो जंगलों के तुमसे ही
जंगलों का कल और आज है
आदिवासी हो तुम ,तुम बिन अधूरा ये समाज है
मारूफ आलम

Loading...