Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Nov 2021 · 1 min read

समय चक्र

मैं इस लिए बूढ़ा हो गया
क्यों कि
मैं धरती के साथ
समय के अनुकूल चला
अनुभव किया
भूत और भविष्य को
रात और दिन को
परिवर्तित होती ऋतु
सर्दी और गर्मी को
पतझड़ और बसन्त को
तारों की गति
उगते और डूबते
सूर्य और चन्द्र को

मिलन और विछोह की अग्नि में तप कर
भाव विभोर हुआ
मेरा कठोर तरुण मन
किसी की तपती हुई श्वास का स्पर्श पाकर लगा
सुखद एक पूर्ण जीवन को जी लिया
मैं इस लिए
बूढ़ा हो गया।।
****

नहीं होता मैं
कदापि बूढ़ा
यदि मैं चला होता
समय के विपरीत
धरती की अपेक्षा
थाम कर आकाश को
सूर्य के साथ
सदैव
मैं वर्तमान में जीता
उगते और डूबते
न देखता मैं सूर्य को
रात दिन के आंकड़े में
उम्र को न बांधता

आज के ही दिन में जीता
सैकड़ों वर्षों के दिन
नहीं होता मैं
कदापि बूढ़ा ।।
****

सरफ़राज़ अहमद “आसी”

Loading...