Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Nov 2021 · 1 min read

तेरी मोहब्बत में खुद को नीलाम कर दिया मैंने ।

तेरी मोहब्बत में खुद को नीलाम कर दिया मैंने ।
तेरे शोहरत के लिए खुद को आम कर दिया मैंने।❤️

मेरी वफा का ज़माना मिसाल दे हमदम।?
इसलिए जिंदगी को तेरे नाम कर दिया मैंने।❤️

तुम्हें शिकायत ना हो मेरी वफा से कोई ।?अपने अरमानों का काम तमाम कर दिया मैंने।❤️

ना कोई क़ासिद न हरकारा न डाकिया है सगीर।?
आंख ही आंख से कह दे वह काम कर दिया मैंने।

?डॉक्टर सगीर अहमद सिद्दीकी खैरा बाजार
बहराइच?

Loading...