Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
4 Nov 2021 · 1 min read

एक ज्योति

दीपावली मनायें मिलकर जय बोलें श्रीराम की
एक ज्योति प्रज्ज्वलित करें हम भारत माँ के नाम की

धन्य धन्य उनका जीवन जो लौट नहीं फिर घर आये
मातृभूमि की बलिवेदी पर प्राण निछावर कर आये

जय जयकार करें वीरों के सैन्य शौर्य अविराम की
एक ज्योति प्रज्ज्वलित करें हम भारत माँ के नाम की

मानवता का मान बढ़े, दानव का दुष्ट-दलन होवे
सीमा पर यदि शत्रु चढ़े तो पग-पग अरिमर्दन होवे

कीर्ति-पताका भूमण्डल पर फहरे बुद्ध – कलाम की
एक ज्योति प्रज्ज्वलित करें हम भारत माँ के नाम की

अवनि-पृष्ठ से दिग-दिगन्त तक गूँज उठे हर-हर बम-बम
सत्यम् शिवम् सुन्दरम् से अनुप्राणित हो मन की सरगम

कृपादृष्टि अनवरत रहे शंकर ‘असीम’ निष्काम की
एक ज्योति प्रज्ज्वलित करें हम भारत माँ के नाम की

✍️ शैलेन्द्र ‘असीम’

Loading...