Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
3 Nov 2021 · 1 min read

नन्हा सा दीपक

अंधेरों को दूर करने हेतु ,
नन्हा सा दीपक कितना परिश्रम करे।
ना जाने वोह इतना बल और साहस ,
कहां से एकत्र करे ?
ना थके न हटे अपितु ,
कर्तव्य पथ पर ही डटा करे ।
ना जाने वोह इतना आत्म विश्वास ,
कहां से , कैसे उत्पन्न करे ?
सूरज और चंदा दोनो ही जग को ,
उजियारा करे ।
अंधेरों को भगाकर ,संसार को नव जीवन ,
प्रदान करे ।
भला यह नन्हा सा दीपक किससे प्रेरणा लेकर ,
इतना महान करे ?
एक रोशनी के साथ गर्मी दे ,
दूसरा रोशनी के साथ शीतलता दे ।
निश्चय ही यह नन्हा सा दीपक दोनो के ,
आंशिक गुण लेकर ,
जग के अंधेरों को दूर करने में इनका ,
छोटा सा सहयोग करे।
नन्हा सा दीपक कितना महान है ,
नन्ही सी जान होकर बड़ा महान कार्य करे।

Loading...