मिलावट का जमाना है भाई !!..
मिलावट का जमाना है भाई ,
आजकल लोगों को शुद्ध चीजें हजम नहीं होती ।
खान पान ,आबो हवा ,पानी , दूध ,,
धन दौलत ,सोना ,हीरे जवाहरात सभी नकली ।
सभी में मिलावट ।
ऐसी कौन सी शय रह गई जिसमें मिलावट नहीं होती।
इस मिलावट की आज के मानव को,
आदत पड़ चुकी है की असली चीज हजम नहीं होती।
मत करना वास्तविक और बेइंतहा प्यार किसी से भी ,
बनावटी और मिलावटी प्यार करने वाले लोगों को ,
असली और शुद्ध प्रीति लोगों के गले भी नही उतरती।
अर्थात हजम नहीं होती ।
उगलते फिरते हैं ,जगह जगह पर ,तिरस्कार करें ,उपहास करें।
यह वो निष्ठुर ,स्वार्थी ,इंसान है जिनके हृदय में दिल नहीं होता ,इसलिए प्यार की कद्र भी नहीं होती ।