Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
31 Oct 2021 · 1 min read

आत्मविश्वास

दिख रहे हैं अँधेरे हर तरफ,
पर दिल में उजाले की आस हैं।
कामयाबी अभी हैं कोसों दूर,
पर मंजिल पाने का विश्वास हैं।

जरूर पाएंगे अपनी मंजिल हम,
यही सदा से हमारी प्रयास हैं ।
मिलेगी सबको तमन्नाओं के शहर,
ईश्वर ने सबको बनाया खास हैं।

आँखों में हैं अथाह आँसू पर,
मंजिल-ए-नजदीकी का एहसास हैं।
खुद ही हारेंगे हराने वाले हमें,
ये कह रहा हमारा विश्वास हैं।

भागो न तुम हरदम पैसे के पीछे,
ये केवल पशुओं की प्यास हैं।
जियो लक्ष्य-प्राप्ति के लिए तुम,
ये निरंतर देता गर्व का एहसास हैं

✍️✍️✍️खुशबू खातून

Loading...