Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Oct 2021 · 1 min read

इस घर में बसती है एक देवी

लौटकर आना था
मेरे द्वार तो फिर
मुझे तन्हा छोड़कर
कहीं चले क्यों गये थे
अब लगता है
उजड़ गया है तुम्हारा संसार तो
बहारों की ओर चले हो
ले आना साथ में
थोड़े से फूल
देवी के चरणों में चढ़ाने को
अब इस घर में कोई औरत
नहीं
बसती है एक देवी
घर के अहाते में बने
मंदिर के गुफा से दिखते
तहखाने में
एक दीया जलाकर
उस मंदिर की
देहरी पर
लौट जाना
जिस रास्ते से आये थे
इस मंदिर के पट के द्वार
तुम्हें कभी खुले नहीं मिलेंगे
यह घर छोड़कर जाते हुए
न जाने तुमने ही कौन से
ताले इसमें लगाये थे।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...