Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Oct 2021 · 1 min read

करवाचौथ

करवाचौथ हर जगह सुहागन महिलाओ द्वारा रखा जाता हैं कही कही पति भी अपनी पत्नी के लिए इस व्रत को करते है l
पत्नी पूरा दिन भूखी प्यासी रहती है क्या इसमे उसका कुछ स्वार्थ होता है….नही बिल्कुल भी नही
और पति को लगता है की क्या है एक समय की तो बात है रात को तो खाना खा ही लेगी l
हर दिन की तरह वो आज भी सारा काम करती है ख़ुशी ख़ुशी
खाना,बर्तन,कपडे,साफ सफाई बच्चो की देखभाल
पत्नी नही चाहती की उसको तोहफे मिले य़ा पति व्रत रखे उसके लिए
वो सिर्फ इतना चाहती है की पति उसके व्रत को मामूली ना समझे उसके कामो मे मदद कर दे ,पति समझे की उसकी पत्नी भी इंसान है थक सकती है बिना खाये पिये
पत्नी सज रही है तो अगर उसकी तारीफ नही कर सकते तो कृपया उसको ये मत बोले की तुम तो बद सुरत लग रही हो l
भूखी प्यासी पत्नी को अगर आप रात को आपसे पहले खाना खिला देंगे तो आपका कुछ नही घटेगा l
पति को इस दिन देव का दर्जा दिया जाता है तो पति को भी अपनी पत्नी को देवी समझना चाहिए कोई राक्षस नही l

Loading...