Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
24 Oct 2021 · 1 min read

दिल लगाने के बाद

इन शायरो ने मोहब्बत को यूंही बदनाम कर रक्खा है
हुआ अहसास मुझको ये दिल लगाने के बाद

इक यह भी वजह बना मेरे शायरी में दर्द ना होने का
कोई तोड़ा नहीं दिल , दिल लगाने के बाद

हमसे कुछ याद रखने कि उम्मीद ना करें
हम सांस लेना भूल जाते है छोड़ने के बाद

हम तो बर्बाद होकर भी वहीं पर खड़े हैं
वो शख्स ना जाने किधर गया दिल तोड़ने के बाद

डेढ़ सौ का गुलाब देकर किया था इजहार-ए-मोहब्बत
सोच कर हंसी आई है दिल टूटने के बाद

मोहब्बत में धोखा मिला ये कोई खास बात नहीं
बहोत कम ही लोग हंसे होंगे लूटने के बाद

ज़रूरी नहीं जो हँस रहा है वो भीतर से भी खुश है
अक्सर यहां रो देते है लोग मुस्कुराने के बाद

जब तक जिन्दगी है तब तक मसरूफियत भी है
अक्सर हम परेशान हो जाते है चैन आने के बाद

~विनीत सिंह
VINIT SINGH Shayar

Loading...