Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Oct 2021 · 1 min read

कलम

रंग रूप और भिन्न आकार
लिखने का मैं करती काम
छोटी बड़ी और रंग बिरंगी
मीनू मेरा कलम है नाम,
प्राचीन ग्रंथों की बनावट में
मैंने ही तो लिखा था श्री राम
मोर पंख से तब बनी थी मैं
ऋषि मुनि लिखते सुबह और शाम,
नाना प्रकार की लकड़ियों से
पुरातन काल में लेखनी बनी
स्याही की दवात में डूबकर
तख्ती और कागज़ पर ढली,
फिर बदली मैं पिन वाले पैन में
स्याही को अंदर समेट कर चली
धीरे धीरे आया चलन बॉल पैन का
अलग अलग रूपों में पली फली,
विस्तार हुआ अब मेरे अस्तित्व का
नवयुग में तो मेरे अनेकों प्रकार
प्रत्येक वर्ग के लिए विभिन्न स्वरूप
लिखें तब आए सबके चेहरों पर बहार।

Loading...