Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Oct 2021 · 1 min read

शहद और हल्दी

शहद मनुष्य के जीवन रक्षक दवा का काम करती है। इसलिए यह ईश्वर के भोग में शामिल की जाती है।शहद हमारे लिए बहुत उपयोगी है।यह वात, पित्त,कफ तीनों के लिए असर कारक है।शहद और हल्दी पाउडर को मिला कर खाने से हमारी सूखी खांसी में लाभ होता है। और हमेशा के लिए मिट जाती है।अगर किसी को पेट में तेज दर्द हो रहा हो, तो एक चम्मच हल्दी पाउडर दूध के साथ सेवन करने से पेट का दर्द ख़त्म हो जाता है। हल्दी खून को साफ रखती है। इसलिए हम इसे प्रतिदिन सब्जी में डाल कर खाते हैं।शहद को गर्म पानी से लियेगे तो वात का रोग खत्म हो जाता है। और शहद को ठंडे पानी से लियेगे तो पित्त में लाभ होता है।हमारे रसोई घर में बहुत सारी दवाएं उपलब्ध रहती है।

Loading...