Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
11 Oct 2021 · 1 min read

उसे देखकर आखिर क्यों मचल जाता

उसे देखकर आखिर क्यों मचल जाता
जब वो नही बदला मैं क्यों बदल जाता

वो चराग होकर भी जल न सका कभी
मैं दियासलाई होकर क्यों जल जाता

तेरी बेमुरव्वती ने जी भर दिया उसका
वो आज ही चला गया जो कल जाता

मैंने ही जलना मुनासिब समझा प्यार मे
अगर मैं नही जलता तो वो जल जाता

महीना,साल,सदीयां नही थीं फकत एक
दिन ही तो था,चढ़ता,चढ़कर ढल जाता

वो मोम था गर्मी बर्दाश्त नही थी उसको
अगर हाथ लगाता तो शायद गल जाता
मारूफ आलम

Loading...