आदर्श किसे चुने ?
आदर्श उसे चुने ,
जो चरित्रवान हो ,
एक सच्चा देशभक्त हो ,
एक अच्छा और सच्चा इंसान हो ,
जिससे देश के लिए ,
समाज के लिए ,
तन मन धन कुर्बान करने की प्रेरणा मिले ।
जो एक आईना हो ,
एक सम्पूर्ण ,सर्वगुण सम्पन्न इंसान का,
जो भगत सिंह जैसा अमर शहीद भी हो सकता है ।
एक वीर सैनिक भी हो सकता है ।
एक वैज्ञानिक भी हो सकता है ,
एक साहित्यकार ,गायक भी हो सकता है।
एक कर्मठ समाज सेवक भी हो सकता है ।
एक देशभक्त ,एक खिलाड़ी भी हो सकता है।
एक साधारण पुलिस वाला कांस्टेबल भी हो सकता है।
यह है असली नायक ।
इन्हें बनाएं अपना आदर्श ।
ना की काली गटरनुमा बॉलीवुड की ,
झूठी ,मक्कार,चरित्रहीन खान ब्रिगेड को ।