Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
9 Oct 2021 · 1 min read

संत हृदय से मिले हो कभी

संत हृदय से मिले हो कभी
कभी साक्षात्कार हुआ है तुम्हारा

वो या तो शुन्य होता है या विस्तार
या तो मौन होता है या संवाद

कोई पहले चरण में होता है
और कोई भौतिकता को लांघ भगवत शरण के शिखर पर

सब शास्त्रों के ज्ञाता नहीं हो जाते ईकपल में;
उससे पहले
संतों का सफर अब भी गुरुकुल की कठिन दिनचर्या से होकर गुजरता है

आसान नहीं है सब।

आसान है बस असाध्य को न मान मजाक बनाना
नवरात्रि आ रही;
छोड़ो शुरुआत यहीं से करते हैं,
नौ दिन लहसुन प्याज, तम्बाकू शिखा, बिड़ी सिगरेट और वो हाल ही में अमीर बना गांजा
छोड़ के देखो…न

रीढ़ में दीमक लगा रहे तुम्हारे हितैषी; तुम्हें समझा रहे भगवान वो नहीं तुम्हारा जिसकी धरती के वासी हो तुम
भगवान तो हम हैं; रावण नीति में विश्वास है हमारा

रावण के अनुयायियों

रीढ़ में हड्डी है…न
तो थुक दो ऐसा बोलने वालों के मुँह पर

वजह……. कभी समय मिले तो अपनी उंगलियों पर गरम तेल डाल के देखना

शायद समझ आए……जिंदा जलना क्या होता है

जिस जमीन पर संत न जिये; वह तो बस व्यभिचारी रावण की लंका ही हो सकती है

©दामिनी नारायण सिंह

Loading...