Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Oct 2021 · 1 min read

मिस्टर गांधी अभिनय और आस्था

आप सभी से एक प्रश्न ???

आस्था पर सवाल न उठाने के सूत्र के कारण.
धार्मिक मिस्टर गांधी, का बचाव..

मिस्टर गांधी ने सामाजिक व्यवस्था के बदलाव के खिलाफ क्या काम किए
उन्हें उसी वर्ण और जाति में बने रहकर अध्यात्मिक अनुभव करने के लिए कहा था या नहीं
उसी तर्ज पर मिस्टर नरेन्द्र ने सफाई कर्मचारियों के पैर धो कर, वे ही शब्द दोहराये गए के नहीं
गांधी ने कभी समाज में फैले अन्याय के खिलाफ कौन से आंदोलन किए.

“गांधी को एक ही कुटुम्ब
उनके अग्रणी बनकर
गांधी के नाम को आजतक
भूना रहे है.”

“मिस्टर गांधी को जितना बचाओगे.
बार बार हत्या होगी.
ऐसा इसलिए.
वे अहिंसा के पुजारी भले हो.
कट्टरता उनके आचरण में थी.”

जिस गांधी जी को अफ्रीका में तो रंगभेद नजर आया किंतु भारत में जातिवाद, छुआछूत, ऊंच नीच नज़र नही आई.

गांधी के गलत निर्णयों से भारत अनेकों बार आजादी के बहुत करीब पहुंच कर हार गया,

Loading...