Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
29 Sep 2021 · 1 min read

"सबको मैं अपनाता हूँ "

डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
=================
लिखना भी नहीं आता है ,
ना गीत कोई गढ़ पाता हूँ !
जो मन हमें भा जाता है ,
उसको ही मैं अपनाता हूँ !!
राहों में कितने लोग मिले ,
कुछ साथ रहे कोई चले गए !
हर लम्हों को आज भी मैं ,
यादों का महल बनाता हूँ !!
जो मन हमें भा जाता है ,
उसको ही मैं अपनाता हूँ !!
खुशियाँ मिलने पे नाच उठे ,
गम को भी अपनाया मैंने !
है नहीं शिकायत कभी मुझे ,
सबको ही मैं अपनाता हूँ !!
जो मन हमें भा जाता है ,
उसको ही मैं अपनाता हूँ !!
हर हाल में रहना सीख लिया ,
काटों के चुभन को जान लिया !
फूलों के कोमल स्पंदन से ही ,
दिल को मैं नित बहलाता हूँ !!
जो मन हमें भा जाता है ,
उसको ही मैं अपनाता हूँ !!
================
डॉ लक्ष्मण झा “परिमल ”
एस ० पी ० कॉलेज रोड
नाग पथ
शिव पहाड़
दुमका

Loading...