Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Sep 2021 · 1 min read

अम्मा

स्वेटर में भाव समाहित कर
रिश्ते बुनना जाने थीं तब
ईंटे चुनकर अपना एक घर
अम्मा गढ़ना जाने थीं तब

अपने रुनझुन से ऑंगन में
किलकारी भरते बचपन में
मनमोहक नन्हें क़दमों संग
अम्मा सजना जाने थीं तब

अपने हाथों की गर्मी से
सपनों की छिपती नर्मी से
एहसासों से अनुभव चुनकर
अम्मा बॅंटना जाने थीं तब

अक्सर टकराहट होती थी
टेढ़ी-मेढ़ी सी रोटी की
मीठी झिड़की दे सबका मन
अम्मा भरना जाने थीं तब

चेहरे रंग बदलते से थे
उखड़े-बिलखे जब लगते थे
चुप्पी के हर एक भाव को
अम्मा पढ़ना जाने थीं तब

निर्धन की आकुल क्षुधा मिटा
निर्दोष क्लेश को परे हटा
पलकों पर उज्जवल समय सजा
अम्मा बसना जाने थीं तब

हालातों से ना हारी थीं
अपनों पर जीवन वारी थीं
अपने कुटुम्ब की अल्पें ले
अम्मा मिटना जाने थीं तब

स्वरचित
रश्मि लहर
लखनऊ

Loading...