Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
27 Sep 2021 · 1 min read

सवालों के जवाब

जैसे उसने मेरे साथ किया
क्या मैं वैसा कर सकती हूं
जैसे उसने आपके साथ
बुरा व्यवहार किया
क्या आप उसके साथ या
किसी और के साथ ऐसा कभी
कर पायेंगे
हां या न या शायद
आपको आपके सवालों के
जवाब तुरन्त मिल जायेंगे और
उस आदमी को
बिना किसी और से या
इधर उधर से तहकीकात किये
उसे सौ में से सौ
बिल्कुल सही प्रकार से
जान पायेंगे
पहचान पायेंगे
उससे एक उचित दूरी बना पायेंगे
उसे जड़ से समझ पायेंगे
जरूरत पड़ने पर
उससे सामना होने पर
उससे सावधान रह पायेंगे
अपना बचाव कर पायेंगे।

मीनल
सुपुत्री श्री प्रमोद कुमार
इंडियन डाईकास्टिंग इंडस्ट्रीज
सासनी गेट, आगरा रोड
अलीगढ़ (उ.प्र.) – 202001

Loading...