Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
17 Sep 2021 · 1 min read

एक कदम स्वछता की ओर

सुनो-सुनो-सुनो, ध्यान लगाकर सुनो।
स्वच्छ भारत का सपना था, गांधी जी के ध्यान में।।
स्वच्छ रहो-स्वच्छ रहो, गांधीजी के पथ पे चलो।
भवन-गली या मोहल्ला, कही भी ना हो कचरे का हल्ला।
हम सबको आगे आना है. स्वच्छता को अपनाना है।।
पर्यावरण को बचाना है, कूड़ा-करकट गंदगी को हटाना है।
सुनो-सुनो-सुनो, ध्यान लगाकर सुनो।
विद्यालय-मंदिर हो या सार्वजनिक क्षेत्र , सबको साफ रखना है।
हर घर आंगन को चमकाना है, स्वच्छता को अपनाना है।।
हर घर जन्मोत्सव पर एक पेड़ लगाना है।
प्रकृति को बचाना है, पॉल्यूशन को हटाना है।।
सुनो-सुनो-सुनो, ध्यान लगाकर सुनो।
हर घर शौचालय का करे उपयोग, बच्चे-बूढे और जवान।
हम सबको बात समझनी है, भयंकर बीमारियों से बचना है।।
स्वच्छ रहो-स्वच्छ रहो, गांधीजी के पथ पे चलो।
हम सबको प्रतिज्ञा करनी है, इनसे कहो-उनसे कहो ।
ना गंदगी करेंगे ना करने देंगे, स्वच्छता को अपनाना है।।
प्यारे वतन भारत को सुंदर-सुडौल बनाना है।
स्वच्छता को अपनाना है, पर्यावरण को बचाना है।।
एक कदम स्वच्छता की ओर

नितेश मंडवारिया, नीमच, मप्र

मोबाइल नंबर – 9826771987

Loading...