Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
15 Sep 2021 · 1 min read

सरहद के रखवाले

हिंद के वीर जवानों को
राष्टभक्ति के परवानों को
शत शत नमन है हमारा
सरहद के रखवालों को।।

भारत मां के वीर सपूतों को
राष्ट्र गौरव के अमर प्रतीकों को
भर जाती है आंखें जब, याद
करते है हम, उनके बलिदानों को।।

ऊंची ऊंची चोटियों पर
रहना पड़ता इन वीरों को
जमाने वाली ठंड में भी
लड़ना पड़ता इन वीरों को।।

खाई है कसम वतन पर मिटने की
दिल सलाम करता है ऐसे वीरों को
हमेशा उत्साह दिखता है चेहरे पर
हम जब भी देखते है इन वीरों को।।

होती है जब भी जंग सरहद पर
हराकर ही दम लेते है दुश्मनों को
सहते है हंसते हंसते, जंग में जब
कहीं चोट लगती है इन वीरों को।।

गमगीन हो जाते है सब सुनकर
इनकी शहादत की खबरों को
फक्र होता है शहादत पर इनकी
देखकर तिरंगे में लिपटे वीरों को।।

सीमा पर जो लड़ते हैं
सर्वस्व न्यौछावर करते हैं
राष्ट्र सुरक्षा के लिए जो
दुश्मनों से लोहा लेते है
ऐसे वीर जवानों को हम
शत शत नमन करते है।।

Loading...