एकता में बड़ी ताकत होती है …
चोर चोर मौसेरे भाई ,
चीन ,पाक और तालिबान ।
दुनिया में अमन और चैन के ,
कट्टर दुश्मन है ये साहिबान ।
अपनी ताकत के गुरुर में ,
अंधे हो बसा रखा दहशत का जहां।
अगर एकजुट हो जाए सारी दुनिया के देश ,
तो मिटा सकते हैं इनके नामो निशान ।
क्योंकि एकता में बड़ी ताकत होती है ,
एकता कर सकती है ना मुमकिन काम को भी आसान।