Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
6 Sep 2021 · 1 min read

रुतबे के हस्र

आसान नहीं है रुतबे के हस्र देख पाना,
जरा फक्र, हमारे लिए भी रखती …
मन उदास, हमारे भी होते है …
दर्द दिल के किसी और के भी पहचान लेती.
.
बडी मासूमियत से फना कर डाले,
सपने, जो दिल तक उतर चुके थे.
अब मुश्किल है.
तुम बिन जीना.

डॉक्टर महेन्द्र सिंह हंस

Loading...