Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
26 Dec 2021 · 1 min read

ज़िन्दगी में वक़्त आता और जाता

ज़िन्दगी में वक़्त आता और जाता
पर पकड़ कोई कभी इसको न पाता

झोलियाँ भरता खुशी से ये हमारी
दर्द से भी ये कराता रहता यारी
साथ रहता पर हमारे साया बनकर
वक़्त ही हर घाव पर मरहम लगाता

बस जरूरी वक़्त को पहचानना है
तय इसी पर जीतना या हारना है
योग्यता, कमजोरियां सारी हमारी
वक़्त का दर्पण सभी हमको दिखाता

वक़्त के सँग बस कदम अपने बढ़ाना
पर कभी तूफान से घबरा न जाना
ज़िन्दगी का है बहुत अनमोल हर पल
क्या पता कब वक़्त देगा तोड़ नाता

वक़्त करता काम भी जग में निराले
स्वप्न भी रंगीन ये आंखों में पाले
कर्म की हर राह बस हमको दिखाकर
भाग्य अपना खुद हमें लिखना सिखाता

डॉ अर्चना गुप्ता
मुरादाबाद

Loading...