प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है
देखकर ही तुझे, दिन गुज़र जाता है
रात को फिर समा वो याद आ जाता है
तुमको भी तो सनम, चैन आ जाता है
देखते हो मुझे तो प्यार आ जाता है।।
प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है।
जब मिले थे सनम, चांद खो गया था कहीं
जब मिले तुम लगा, फूल खिल रहा है कहीं
तेरी आंखों में भी, नूर दिख रहा था कहीं
उनमें मेरे लिए, प्यार दिख रहा था कहीं।।
प्यार हमको भी है प्यार तुमको भी है।
ख्वाब देखे थे जो, पूरे हो रहे थे सभी
खुशी से मेरी, हैरान लग रहे थे सभी
तू भी लगता है, खो गया था कहीं
प्यार में तुझको भी, सुकूं मिल गया था कहीं।।
प्यार तुझको भी है, प्यार मुझको भी है।
याद मुझको भी है, प्यार के वो हसीं पल
प्यार में मेरे न था कोई भी छल
भूल कैसे गए तुम, प्यार के हसीं पल
कहकर गए थे, आऊंगी फिरसे मैं कल।।
याद हमको भी है याद तुमको भी है।
ढूंढता है ये दिल, आज भी सिर्फ तुझे
क्यों नहीं आते फिर तुम, मिलने मुझे
दे रहे हो सज़ा, फिर किस लिए तुम मुझे
मैं भूलकर ये सब, याद कर रहा हूं तुझे।।
प्यार तुझको भी है प्यार हमको भी है।