Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
20 Aug 2021 · 1 min read

कल फिर एक नया सूरज आएगा

कल फिर एक नया सूरज आएगा नई उजियारी दिखलायेगा
फिर से फूल महकेंगे राहों में नई किरण जगमगाएगी
हर कली खिल जाएगी

फिर से फिर से नवप्रभात होगा इक नवजीवन संचार होगा
फिर एक सुनहरा आज होगा फिर उम्मीद की किरण झिलमिल आएगी
हर मुरझाई डाली फिर हरियाएगी

फिर एक नया उत्साह होगा निराश उदास शहरों के लिए एक नया जोश लेकर आएगा
उम्र अंधेरे की बस रात भर है
सुबह होते ही अंधेरा मुंह छुपा कर भाग जाएगा क्योंकि एक नया सूरज एक नई सुबह दिलाएगा

ना छोड़ो उम्मीद की राह क्योंकि इस उम्मीद का विश्वास ही एक नई राह पर लेकर जाएगा
मन का यह विश्वास है तो एक नई दुनिया बनाएगा

बीता हुआ कल पुराना हुआ आने वाला दिन एक नया उत्साह लेकर आएगा
नया दिन आते ही पुराना अतीत हो जाएगा हो जाएगा

सुनहरा कल आज बनकर फिर मुस्कुराएगा
छट जाएंगे कांटे राहों से इक सुगम पथ बनाएगा

फूलों की एक बनाएगा कल फिर नया सूरज आएगा नई
राह दिखलायेगा
गूंजेगी हर दिशा खिल जाएगी सुनहरी धूप फिर जगमग जगमग झिलमिलायेगा

हट जाएँगे दुख के काले बादल नीला आसमान फिर संवर जाएगा
एक नया जहां खिल खिल आएगा फिर एक नया सूरज आएगा नई राह दिखाएगा।।

‘कविता चौहान’

Loading...