विश्व बंधुत्व की भावना को जगाना होगा..
विश्व बंधुत्व की भावना को ,
पुनः जागृत करना होगा।
विश्व के सभी देशों को ,
अफगानिस्तान की सहायता करना होगा।
विशेषकर पहले मासूम बच्चों की जान,
फिर महिलाओं की लाज बचाना होगा।
और साथ ही सभी नागरिकों को ,
देश से सुरक्षित निकलना होगा ।
गर यह सब करना नामुमकिन हो ,
तो दुष्ट तालिबानियों को सबक सिखाया जाए।
इनसे इनके हथियार छीनकर ,
इन्हें अफगानिस्तान से बेदखल कर दिया जाए।
बेहतर तो यही होगा इनका पूरी तरह से ,
सफाया कर दिया जाए।
परिवार पर जिस प्रकार संकट आए तो,
सब एकजुट तो होते ही हैं न !
तो यह विश्व भी तो एक परिवार है ,
अपने घर के सदस्य के प्रति अपनी ,
जिम्मेदारियों से नजर चुरा सकते हैं कैसे ? नहीं ना !!
इन बेचारों की किस्मत देखो ,
पाया इन्होने कैसा कायर मांझी ।
अपने नागरिकों को मौत के समुंदर में ,
बेसहारा छोड़ कर भाग गया डरपोक मांझी ।
जनता के भरोसे और प्यार का ,
जिसने खून कर दिया।
भगोड़ा ,कायर ही नही ये ” गनी”
खूनी भी है ।
इसे भी लताड़ कर अपना फर्ज याद ,
दिलाना होगा ।
यही समय है ,उचित समय है,
सारे विश्व के लोगों में विश्व बंधुत्व जगाना होगा ।