Sahityapedia
Sign in
Home
Search
Dashboard
Notifications
Settings
14 Aug 2021 · 6 min read

माँ की महिमा

माँ की महिमा से धन्य हुवा ये गांव सारा
माँ तुझसे ही बना सृष्टि हुआ है उजियारा

ईश मिलन की पहली सीढ़ी ही होती माँ
◾️❣️?✍️
कुछ वर्ष पूर्व अकोला नाम के गाँव में बड़ी महामारी फ़ैल गई थी और सभी लोग उस गाँव से पलायन करने लगे थे ।
ऐसा नहीं था कि सिर्फ उसी गाँव में वो महामारी फैली थी लगभग आस-पास तकरीबन सभी गाँव
में वो महामारी फैल गई थी ।
हक्का बक्का हो गए थे सारे जब एक किसान परिवार उस गांव को छोड़कर नहीं जाना चाहता था
क्यू की वो उसका पुश्तैनी माकन था और माता का एक छोटा सा मंदिर था जिसमे वो परिवार रहता था
उनका 3 एकड़ का खेत था जिसमे अन्न उपजाते और अपने बच्चो का भरण पोषण करते थे वो ही उनके जीवनोपार्जन का जरिया था।

उस किसान परिवार के मुखिया का नाम रमेश और उनकी पत्नी अहिल्या और उसने 2 संतान एक पुत्र और एक पुत्री थी।

तब किसी ने कहा अरे भाई अगर तुम
जीवित ही नहीं रहे तो उस घर का क्या करोगे और इस खेती का ,
हमारी बात मानो और चलो हमारे साथ ।
तब उसने कहा नहीं भाई अगर जीवन
है तो यही और मृत्यु आए तो यही।
मुझे अपने परिवार के साथ साथ ये घर खेत और माता का मंदिर छोड़ कर नहीं जाना।

वो है न हम सब की रक्षा करने वाली माता और ऐसा कह कर वो पूजा करने चला गया ।

एक वो व्यक्ति (दिनकर) जो उसे समझा रहे थे वो कुछ बड़बड़ाने लगा छोड़ो यार इसे अपने परिवार की चिंता ही नहीं तो समझाने से उसे कोई लाभ नहीं है ।

फिर क्या उसी के साथ आया एक और व्यक्ति(विनय) बोला नहीं तुम नहीं समझ रहे हो उसे
दरसल उसे अपने परिवार की चिंता ही इस गाँव से जाने से रोक रही है ।
(दिनकर) ने कहा वो भला कैसे बतावो..

तो दूसरे व्यक्ति (विनय) ने कहा गाँव छोड़कर चले जावोगे पर अपने परिवार को खिलाओगे क्या , और ऐसा भी नहीं है कि सिर्फ हमारे गाँव में ही महामारी आई है । ये तो सभी गाँवो में फैल चुका है और दूसरे गांव वाले तुम्हारी मद्दत नहीं करने वाले ।
पर दिनकर और उसके साथ जो कोई भी था वो बात नहीं सुने और गाँव छोड़कर चल निकले ।
पर जो जो व्यक्ति समझा…..वो विनय की ही तरह अपने गाँव अकोला में रुक गया और वो गाँव छोड़कर नहीं गये उस किसान रमेश की तरह

और जब उस किसान रमेश से फिर मुलाकात हुई तो उसने विनय से पूछा तुम नहीं गए
गाँव छोड़कर तो उसने कहा हा रमेश भाई आप की
तरह मै भी अपने इस जन्म भूमि को छोड़कर नहीं
जाना चाहता हूँ। और तुम बतावो रमेश भाई क्या
हाल चाल है सब ठीक तो उसने कहा हा सब माता
रानी की कृपा है सब अच्छा है।

फिर कुछ दिन यूँ निकल गए और रमेश के पड़ोस में
जो रहते थे उनकी बेटी को वो महामारी हो गई अब
रमेश की पत्नी अहिल्या अपने पुत्र और पुत्री की चिंता करने लगी और कहने लगी की सुनो न जी हम भी चलते है गाँव छोड़कर ।
तब रमेश ने अपनी पत्नी से जो कहा वो सुनकर उसके बच्चे और पत्नी गदगद हो गए आँखे
भर आई सभी के ।
उसने कहा अहिल्या सुन माँ को छोड़कर तू जा सकती है तो चली जा मै कही नहीं जा रहा हूँ। अपनी पुत्री से बोल क्या वो तुझे छोड़कर जा सकती है । नहीं जा सकती तो मै मेरी
माँ को छोड़कर नहीं जाना चाहता हूँ , और हम तो
खुशनसीब है जो सभी परिवार एक साथ है खाने
को अन्न है । और मौत आएगी तो हम सब साथ है
ये गाँव के सभी लोग एक परिवार है । दूसरे गांव में
ये अपनापन नहीं होगा और खाने को अन्न भी नहीं
तो भूखे मरने से तो अच्छा है बची हुई जिंदगी माँ की भक्ति करते करते हम सभी निकाल दे। अगर
फिर भी तुम सभी जाना चाहते हो तो मै तुम सब
के जाने का इंतिजाम कर देता हूँ।
अहिल्या ने कहा नहीं जी कोई जरूरत
नहीं है जीना आप से साथ है और मृत्यु आई तो भी
आप के साथ पुत्र और पुत्री ने भी यही कहा हा पिता श्री हम भी आप से अलग नहीं रहना चाहते है
हम भी आप के साथ रहेंगे ।

रमेश ने कहाँ चलो अच्छा है समझ गए
अब मंदिर में जाकर जल्दी से पंचामृत चढ़ाया है ताम्र कलश में वो लेकर आ पड़ोसी के लड़की को वो पिला आता हूँ ।

फिर रमेश अपने पसोड़ी के घर जाकर वो पिला आया और उनसे कहा आप मंदिर जैसा छोटा सा
माँ को स्थापित करो रोज पूजा करो । और ऐसा
कह कर वो जगा और दिशा बताया ।
फिर रमेश ने अपने बेटे को आवाज लगाई माता की चुनरी ले कर आ ।

उसका पुत्र आया चुनरी लेकर उस लड़की के ऊपर
ओढ़ा दिया फिर क्या 3 से 4 रोज ऐसा ही चलता गया। और उनकी पड़ोस की बेटी ठीक होने लगी
10 दिन बाद वो अपने पैरों में चलने लगी ये देख
कर उनके पिता पत्नी और रमेश के पुत्र और पुत्री
और उनकी पत्नी अहिल्या माता के महिमा देख
प्रसन्न आनंदित प्रफुल्लित हो उठे और उन्हें गांव
न छोड़कर जाने का फैसला सही साबित जो हुवा
वो पड़ोसी भी कृतज्ञ हो गया था ।

अब उसने रमेश के बातये मुताबिक माता को विराजित किया प्राण प्रतिष्ठा के साथ अब तो
रमेश के पड़ोसी फैमली की तरह रहने लगे थे

ये बात गाँव में टिक टाक की तरह वायरल हो
गई थी सब गाँव वाले उस किसान रमेश को
बहुत मानने लगे थे ।

विनय को भी ये महामारी ने घेर रखा था
वो कुछ दिनों से गाँव में दिख नहीं रहा था तभी किसी ने रमेश को बताया कि विनय को महामारी
हो गया है । तो रमेश ने झठ पट से हाथ मुहँ धोकर
खेल से अपने घर की तरफ चल निकला और अपने
घर पहुचते ही माँ की पूजा की और वो पन्चामृत और माता की चुनरी लेकर विनय की घर तरफ चल
निकला ।

जैसे ही वो विनय के घर प्रवेश किया तो
वहा एक मंदिर बन रही थी उसकी पत्नी से बात हुई
तो कहा हा भाई साहब आप की पत्नी अहिल्या आई थी वही बताई तो मैने मंदिर बनवा रही हूं। आप जावो वो अंदर ही खाट पर लेटे है।
फिर रमेश में पन्चामृत पिलाई माई का
चुनरी ओढाई । ऐसा 10 रोज तक चला और वो जो
विनय है वो अब उठ कर चलने लगा वो ठीक हो गया और 10 दिनों के भीतर माता का मंदिर बन कर तैयार हो गया ।

पुरे विधी विधान से माता को विराजित किया प्राणप्रतिष्ठा करके रोज पूजा करने लगे अब ये
पुरे गाँव में ही सभी अपने घर पर माता को विराजित करने लगे और रोज पूजा करने लगे ।

ऐसा करते करते अब नवरात्र का दिन आ गया
सभी गांव वाले चँदा इक्कठा कर के बड़े पैमाने
पर महा यज्ञ 9 दिनों का पुरे नवरात्र नव दुर्गा सप्तशती पूजा सभी माँ का आवाह्न कर के
यज्ञ में शत्रु नाश महामारी का नाश और तरह
तरह के अनुष्ठान होने लगे जिससे पुरे गांव में
मंत्रों का जाप गूँजने लगे वायु पूरी तरह से अब
शुद्ध हो चुकी थी सब रोग और वो महामारी उस
यज्ञ के साथ जलकर खत्म हो गई थी कपूर की
खुशबु घी तरह तरह के जड़ी बूटी कमल गट्टा
और अंत में सभी ने पूर्ण आहुति के रूप में
नारियल के भेल डालें अब इस गांव पर
माँ का आशीर्वाद बन चूका था अब इस गांव
में वो महामारी किसी को नहीं होती थी ।

जो लोग गाँव छोड़कर गए वो अब वापस आने लगे थे और कुछ दूसरे गांव से भी आने लगे थे तभी रमेश ने कहा आप अपने ही गांव में रहे माँ की पूजा
करे ये माँ का चुनरी और ये जल लेकर आप अपने गांव में जाएँ ।

फिर क्या आसपास के सभी गांव वाले रमेश की बात मानते थे और उन्ही की भक्ति के कारण ही
तो सभी आज सुरक्षित जी रहे है और वो सभी
माँ की महिमा है ।

ये थी माँ की महिमा।
?✍️
स्वरचित-प्रेमयाद कुमार नवीन
जिला-महासमुन्द(छत्तीसगढ़)
14/अगस्त/2021 शनिवार

Language: Hindi
506 Views
📢 Stay Updated with Sahityapedia!
Join our official announcements group on WhatsApp to receive all the major updates from Sahityapedia directly on your phone.

You may also like these posts

प्रेम समझदार लोगो का विषय नही है
प्रेम समझदार लोगो का विषय नही है
jyoti jwala
नौकरी (२)
नौकरी (२)
अभिषेक पाण्डेय 'अभि ’
हमारे जीवन में मधुर सम्बन्ध तभी स्थापित होंगे जब हम अपना अहं
हमारे जीवन में मधुर सम्बन्ध तभी स्थापित होंगे जब हम अपना अहं
Ravikesh Jha
चलो एक बार फिर से ख़ुशी के गीत गाएं
चलो एक बार फिर से ख़ुशी के गीत गाएं
अनिल कुमार गुप्ता 'अंजुम'
हिंदी दलित साहित्य में बिहार- झारखंड के कथाकारों की भूमिका// आनंद प्रवीण
हिंदी दलित साहित्य में बिहार- झारखंड के कथाकारों की भूमिका// आनंद प्रवीण
आनंद प्रवीण
यूँ न फेंको गुलाल.. रहने दो.!
यूँ न फेंको गुलाल.. रहने दो.!
पंकज परिंदा
अबकि सावनमे , चले घरक ओर
अबकि सावनमे , चले घरक ओर
श्रीहर्ष आचार्य
ग़ज़ल
ग़ज़ल
Neelofar Khan
जवानी के दिन
जवानी के दिन
Sandeep Pande
संभव है तुम्हें मेरे जैसे अनेकों लोग मिल जायें, पर ध्यान रहे
संभव है तुम्हें मेरे जैसे अनेकों लोग मिल जायें, पर ध्यान रहे
इशरत हिदायत ख़ान
*भीमताल: एक जन्म-दिवस आयोजन यात्रा*
*भीमताल: एक जन्म-दिवस आयोजन यात्रा*
Ravi Prakash
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं...?
श्री राम! मैं तुमको क्या कहूं...?
Suman (Aditi Angel 🧚🏻)
बाज़ीगर
बाज़ीगर
Shyam Sundar Subramanian
नहीं भूलता बंटवारे का वो दर्द ...
नहीं भूलता बंटवारे का वो दर्द ...
ओनिका सेतिया 'अनु '
ये भी तो ग़मशनास होते हैं
ये भी तो ग़मशनास होते हैं
Shweta Soni
यह मेरी जन्मभूमि है(ठूँसरा)
यह मेरी जन्मभूमि है(ठूँसरा)
gurudeenverma198
इतना भी अच्छा तो नहीं
इतना भी अच्छा तो नहीं
शिव प्रताप लोधी
इश्क तू जज़्बात तू।
इश्क तू जज़्बात तू।
Rj Anand Prajapati
गिरमिटिया मजदूर
गिरमिटिया मजदूर
डॉ प्रवीण कुमार श्रीवास्तव, प्रेम
"खाली हाथ"
इंजी. संजय श्रीवास्तव
..
..
*प्रणय प्रभात*
24/252. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
24/252. *छत्तीसगढ़ी पूर्णिका*
Dr.Khedu Bharti
" दूरियों से कह दो "
Dr. Kishan tandon kranti
*आस टूट गयी और दिल बिखर गया*
*आस टूट गयी और दिल बिखर गया*
sudhir kumar
उतर गए निगाह से वे लोग भी पुराने
उतर गए निगाह से वे लोग भी पुराने
सिद्धार्थ गोरखपुरी
खुशियों की फिर से
खुशियों की फिर से
Dr fauzia Naseem shad
तुम भी नादानियां कहां तलाशते हो  नादां ?
तुम भी नादानियां कहां तलाशते हो नादां ?
ओसमणी साहू 'ओश'
“To improve your writing, read more.
“To improve your writing, read more.
पूर्वार्थ
सत्य तत्व है जीवन का खोज
सत्य तत्व है जीवन का खोज
Buddha Prakash
घर
घर
Slok maurya "umang"
Loading...