Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
10 Aug 2021 · 1 min read

माँ

चरणों में तेरे सर रखकर,
जी करता है मैं सो जाऊं।
गोद में तेरे रहने को,
मैं फिर से बालक हो जाऊं।
ऐ प्रभु! मुझे शक्ति देना,
मैं माँ का सदा खयाल रखूं।
जब माँ बच्ची सी हो जाये,
तो उसकी माँ मैं बन जाऊं।

Loading...