Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
2 Aug 2021 · 1 min read

मेरी हालत

उन्होंने कहा
सुनो
मैंने कहा
कहो
पड़ोस वाली भाभी जी
आज डॉक्टर को दिखाने गई थी
कोरोना की रिपोर्ट भी
पॉजिटिव आई थी
15 दिन के लिए क्वारंटाइन हो गयी हैं
ऊपर वाले कमरे में ही बन्द हो गई हैं
मेरे तो होश ही उड़ गए
मेरे हाथ पैर अकड़ गए
कोरोना जैसे लक्षण उभर से आये हैं
कल रात ही तो हम उनसे मिल कर आये हैं
लोग सही कहते हैं
जैसी करनी वैसी भरनी
मेरी तो हालत धोबी के कुत्ते जैसी है
जो ना घर का है ना घाट का
बताता हूँ तो हाथ पैर टूटने का डर
और नही बताता तो कोरोना का डर
एक तरफ कुआं है एक तरफ खाई
हे भगवान ये कैसी विपदा है आई
इतने में घरवाली की कड़क आवाज़ आई
सुबह हो गई अब तो उठ जाओ सुनकर मेरी जान में जान आई

वीर कुमार जैन
02 अगस्त 2021

Loading...