Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Aug 2021 · 1 min read

हम तुम्हारे प्यार में _____ गजल/गीतिका

हम तुम्हारे प्यार में दीवाने हुए इस कदर।
तुम पर ही हां तुम पर ही ठहरी बस नजर।।
दिन रात तेरी ही गली में घूमता रहता हूं।
मेरी जां तू भी तो ले हमारी कुछ ख़बर।।
बड़ी खूबसूरती से नवाजा है तुम्हें कुदरत ने।
हमारी नजरों में तो नहीं दिखती कोई कसर।।
एक ना एक दिन तो पा ही लूंगा तुम्हें।
तय करना पड़े चाहे कितना ही सफर।।
नहीं गुज़र सकती जिंदगी तन्हाइयों में किसी की।
शुकून देने के लिए चाहिए कोई न कोई हमसफ़र।।
लगने तो मुझे भी लगा है कुछ-कुछ अब।
तुम पर भी होने लगा है मेरा ही असर।।
राजेश व्यास अनुनय

Loading...