Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
1 Aug 2021 · 2 min read

शीर्षक:बेजोड़ दोस्ती

? मेरे सभी दोस्तों को मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं??

शीर्षक:बेजोड़ दोस्ती

दोस्ती,दोस्ती तो है एक
ईश्वर का प्यारा सा वरदान
दोस्ती तो जीवन मे हैं अनमोल उपहार
कोई भी कीमत नही होती उसकी
नहीं कर सकता कोई भी धन उसकी बराबरी
सच्ची दोस्ती जिसके पास है ना
समझो वो जीवन भर के लिए अमीर हैं
उसके पास दौलत की कोई कमी होती ही नही
न ही उसकी कोई जीत ओर न ही कोई हार होती हैं
बस वो तो जीवन मे पल पल साथ होता हैं
दोस्त के दिल में तो बस प्यार ही प्यार होता हैं
हर दम का सिर्फ साथ होता हैं
भटके जब भी दोस्त किसी भी मायाजाल में,
तो खड़ा दिखाई देता है वो बिल्कुल साथ में
खींच लाता है सच्चा दोस्त उसे बुराई के अन्धकार से
दिखाता हैं उसे अपने साथ होने का प्रकाश
ओर साथ दिखता हैं परछाई की तरह
छोड़ देते है जब मुश्किल में अपने भी
तो दुःखो भरी राह में वो ही साथ निभाता हैं ओर
सच्चा दोस्त ही साथ देता है तब जिंदगी की राह में
बने दुश्मन क्यों न सब पर एक फरिश्ता होता है साथ मे
सच्चा दोस्त साथ देता है दुःखो के पहाड़ में
दोस्त के लिए कुर्बान होता है जीवन सारा,
हर मुश्किल में बनता है वो सहारा चाहे कुछ भी हो जाये
सच्ची दोस्ती को वक्त परखता हर बार,बार बार
पर नही आज तक दोस्ती का कोई विकल्प
वक्त की हर परीक्षा से हसते हुए पास करना
दोस्ती की पहचान है,दोस्ती ही खुशियो का संसार हैं
दुनिया की किसी शौहरत की न जिसे दरकार है वही तो
सच्ची दोस्ती का हकदार है
सच्चा दोस्त रखने वाली मंजु देखो
संसार में सबसे धनवान है।

डॉ मंजु सैनी
गाजियाबाद

Loading...