अछूत की पीड़ा
हम मरें
चाहे जीएं
किसी को क्या
फरक पड़ता है!
जानवरों से भी
गए-गुजरे हम
हमारी कौन
क़दर करता है!!
कई सदियों से
लगातार
उनकी नसों में
हमारे लिए!
ख़ून नहीं,
पानी नहीं,
सिर्फ़ और सिर्फ़
ज़हर बहता है!!
#HonourKilling
Shekhar Chandra Mitra
#AmbedkarVision