Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
28 Jul 2021 · 1 min read

जनवादी गीतों को बढ़ावा दें

जनवादी गीतों को बढ़ावा दीजिए क्योंकि वे आपके बेहतर भविष्य के लिए लिखे और गाए जाते हैं! जनवादी गीतकार और गायक अपने देश और समाज के जलते हुए मुद्दे उठाकर एक साहसिक काम कर रहे हैं। उनकी ताक़त बनना हमारा राष्ट्रीय और सामाजिक दायित्व है। अश्लील और द्विअर्थी गीत लिखने और गाने वाले लोग तो मतलबी और ख़ुदग़र्ज़ होते हैं। उन्हें आपके और आपके बच्चों के भविष्य की कोई चिंता नहीं।वे हर काम में बस अपना फ़ायदा और नुकसान देखते हैं। उनका ज़मीर मर चुका है। उन्होंने अपनी गैरत बेच खाई है।
गीतकार डॉ.सागर और गायिका नेहा सिंह राठौर जैसे लोग हमारे भोजपुरिया समाज के धरोहर हैं। जब वे हमारे लिए सोचते हैं तो हमें भी उनके लिए सोचना चाहिए। अगर आपको भोजपुरिया समाज का बेड़ा ग़र्क़ होने से बचाना है तो आप साफ-सुथरे गीत लिखे, गाएं और सुनें।
#GeetkarSanjeevMitra
#BhojpuriBachawo
Shekhar Chandra Mitra
#drsagarjnu
#NehaSinghRathore

Loading...