भागने वाली लड़कियां
दीवारें ऊंची करके,
पहरे लगाकर
या पाबंदियां बढ़ाकर
क्या तुम लड़कियों का
भागना रोक दोगे?
अरे पागल,
यही तो वे हालात हैं
जिनसे तंग आकर
उन्हें घर से
भागना पड़ता है!
Shekhar Chandra Mitra
#FeministPoetry
#PinjraTod