Sahityapedia
Sign in
Home
Your Posts
QuoteWriter
Account
21 Jul 2021 · 1 min read

*"जीवन पथ"*

“जीवन पथ”
जीवन पथ का पथिक हूँ मैं ,
हिम्मत से आगे घुटनों के बल बढ़ता रहा ,
आंधी आये या तूफानों में खड़ा रहा ,
मंजिल पे अडिग डटे ही रहा ,
जीवन पथ का पथिक हूँ मैं
संघर्षो से उलझते हुए भी सुलझता रहा ,
कंटक शूल लाखो बिछे हुए फूल बन गए ,
सिर पर जिम्मेदारी का बोझ ढोते रहा ,
आत्म शक्ति विश्वास लिए हुए ,
निडर निर्भय होकर रेंगता चलता ही रहा ,
जीवन पथ का पथिक हूँ मैं.
रिश्ते नाते फर्ज निभाते संबंध बनाते रहा ,
जिम्म्मेदारी कर्त्तव्य अदा करता रहा ,
मौन शांत चिंतन मन गूढ़ रहस्य लिए ,
रीढ़ की हड्डियों को मजबूत बनाता ही रहा ,
सुख की अनुभुति पाने स्वयं आगे ही बढ़ता रहा।
जीवन पथ का पथिक हूँ मैं.
कभी रुकता नही झुकता नही आगे बढ़ता रहा ,
सत्य राह पे चलकर फर्ज निभाता रहा ,
हार न माने कभी वो जीत हासिल ,कर आगे कदम उठाता रहा ,
सिर पे जिम्म्मेदारी बोझ तले भी दबकर ,
कभी न आहे भरता कर्म पथ पर आगे ही चलते रहा।
दूसरों की ख्वाहिशों की खातिर पसीना बहाते हुए,
जीवन पथ आसान करता ही रहा।
जीवन पथ का पथिक हूँ मैं.
निरन्तर चलते ही आगे कदम बढ़ाता रहा ,
कभी न थकता कभी न रुकता चलता रहा ,
जीवन पथ निर्माण कार्य सुगम बनाने सही राह दिशाओं में कदम उठाते रहा।
जय श्री कृष्णा जय श्री राधेय ?
शशिकला व्यास✍️

Loading...